रिपोर्ट: साहबराम : Pension Rule Change: 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना, UPS और NPS से जुड़े ये नियम, देखें पूरी जानकारी

Editor
Fri, Sep 19, 2025
Pension Rule Change: देश वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, अगर आप भी UPS, NPS, अटल पेंशन योजना में निवेश करते है तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना, UPS और NPS से जुड़े ये कई नियम बदलने जा रहें है, आइए देखें इनकी पूरी जानकारी...
मिली जानकारी के अनुसार, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), अटल पेंशन योजना (APY), NPS-लाइट और UPS के तहत सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियों (CRAs) द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए शुल्क ढांचे में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी नियम जून 2020 में जारी पुराने नियमों की जगह लेगा। Pension Rule Change
कितना होगा नया चार्ज
सरकारी क्षेत्र (NPS और UPS) के लिए शुल्क
PRAN खोलने का शुल्क Pension Rule Change
- ई-PRAN किट (डिफॉल्ट ऑप्शन): ₹18
- फिजिकल PRAN कार्ड: ₹40
- वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC): ₹100 प्रति खाता
- जिन खातों में जीरो बैलेंस है, उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- ट्रांजैक्शन शुल्क: नहीं लगेगा (Nil)
अटल पेंशन योजना और NPS-Lite के लिए शुल्क Pension Rule Change
- PRAN खोलने का शुल्क: ₹15
- वार्षिक रखरखाव शुल्क: ₹15
- ट्रांजैक्शन शुल्क: नहीं लगेगा (Nil)
प्राइवेट सेक्टर (NPS और NPS वात्सल्य) के लिए शुल्क Pension Rule Change
- PRAN खोलने का शुल्क:
- ई-PRAN किट: ₹18
- फिजिकल PRAN कार्ड: ₹40
- ट्रांजैक्शन शुल्क: Nil
वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC) – Tier I Corpus के आधार पर Pension Rule Change
- Nil बैलेंस: कोई शुल्क नहीं
- ₹1 – ₹2,00,000 : ₹100
- ₹2,00,001 – ₹10,00,000 : ₹150
- ₹10,00,001 – ₹25,00,000 : ₹300
- ₹25,00,001 – ₹50,00,000 : ₹400
- ₹50,00,000 से ऊपर : ₹500
मुख्य गाइडलाइन्स Pension Rule Change
जानकारी के मुताबिक, यह संशोधित शुल्क अधिकतम सीमा है। CRA इससे ज्यादा शुल्क नहीं ले सकते, लेकिन इससे कम या नेगोशिएटेड शुल्क ले सकते हैं (नियोक्ता, सब्सक्राइबर या PoPs के साथ समझौते पर)।
मिली जानकारी के अनुसार, निजी क्षेत्र के लिए AMC स्लैब-आधारित है और सीधे Tier I corpus से जुड़ा है। Pension Rule Change
जानकारी के मुताबिक, UPS सब्सक्राइबर (सरकारी क्षेत्र) के लिए ये शुल्क सिर्फ संचय चरण (निवेश जमा करने की अवधि) के दौरान लागू होंगे। पेआउट फेज (पेंशन भुगतान की अवधि) के लिए अलग से शुल्क बाद में तय होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, CRAs द्वारा अगर कोई नई सेवा शुरू की जाती है, तो उसका शुल्क वास्तविक कीमत पर लिया जाएगा, लेकिन उस पर कोई अतिरिक्त मुनाफा नहीं लगाया जाएगा और इसे PFRDA की मंजूरी लेनी होगी। Pension Rule Change
जानकारी के मुताबिक, सभी लागू शुल्क CRAs की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर साफ-साफ दिखाए जाने अनिवार्य होंगे। बात दें कि अगर नए नियमों में शुल्क पहले से कम किया गया है, तो निवेशकों के लिए यह फायदेमंद होगा क्योंकि उनकी कॉन्ट्रिब्यूशन राशि का ज्यादा हिस्सा निवेश में जाएगा और नेट रिटर्न बेहतर होंगे। Pension Rule Change
मिली जानकारी के अनुसार, वहीं अगर शुल्क बढ़ा है, तो थोड़ी सी लागत बढ़ जाएगी जिससे लॉन्ग टर्म रिटर्न पर मामूली असर पड़ सकता है।