रिपोर्ट: साहबराम : Police Bharti 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बड़ी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Editor
Tue, Sep 16, 2025
Police Bharti 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। MPESB (मध्यप्रदेश) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों को भरने के लिए भर्ती निकली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी 10th, 12th, 8th पास हैं वे इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं। MP Police Bharti 2025
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।
कर सकते हैं अप्लाई MP Police Bharti 2025
MP पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए अर्थात वे किसी भी राज्य से हों आवेदन के लिए पात्र हैं। हालांकि, उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं या 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के लिए योग्यता 8वीं निर्धारित की गई है। MP Police Bharti 2025
शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी ने 29 सितंबर 2025 तक 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर ली हो। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सामान्य व EWS वर्ग व अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की आयु 33 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। MP Police Bharti 2025
प्रॉसेस
MP पुलिस भर्ती 2025 में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें। MP Police Bharti 2025
हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें।
होम पेज पर Online Form - Police Constable Recruitment Test - 2025 पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार प्रोफाइलिंग पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। MP Police Bharti 2025
इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें। MP Police Bharti 2025
अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कितनी लगेगी फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल श्रेणी एवं अन्य राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 560 रुपये का भुगतान करना होगा। MP Police Bharti 2025
ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग को फीस 310 रुपये जमा करनी होगी। फीस भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ध्यान रखें कि फीस के अलावा पोर्टल शुल्क 60 रुपये अलग से जमा करना होगा।