Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर डीएम गंभीर, टनकपुर अस्पताल में होंगे ठोस सुधार

लोहाघाट:2 हफ्ते बाद भी सही नहीं हुई लोहाघाट अस्पताल की एक्स रे मशीन मरीज परेशान।

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : आरसीबी के जीत के जश्न में मची भगदड़ 11 लोगों की मौत की खबर

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 4, 2025

आरसीबी के जीत के जश्न में मची भगदड़ 11 लोगों की मौत की खबर आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत के जस्न में भगदड़ से रंग मे भंग पड़ गया जब बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ से 11 लोगों की मौत की खबर आ रही है। तथा कई लोगों के घायल होने की सूचना है। यह घटना उस समय हुई जब प्रशंसक आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के लिए जश्न में शामिल हो रहे थे। पुलिस के अनुसार भगदड़ तब मची जब हजारों प्रशंसक विभिन्न दरवाजो से जल्दबाजी में स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने बताया सड़कों पर भीड़ के कारण एंबुलेंस अस्पताल तक नहीं पहुंच पाई। बेंगलुरु में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद वह भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे ।लोग जश्न की एक झलक पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ने और शाखाओ पर बैठे नजर आ रहे थे ।कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए विधानसभा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था। पुलिस ने बताया वह मंगलवार रात से ही जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं पूरी रात सुरक्षा बल उन्हें नियंत्रित करने और यह सुनिश्चित करने में लग रहे की कोई अप्रिय घटना ना हो। इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा।

जरूरी खबरें