Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

Haryana : हरियाणा के इन डिपो से रामदेवरा धाम समेत कई रूटों पर स्पेशल बस सेवा शुरू, देखें नई समय सारणी

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 21, 2025

Haryana : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान के पवित्र धार्मिक स्थल रामदेवरा रुणेचा धाम के लिए हरियाणा रोडवेज की स्पेशल बस सेवा वीरवार से शुरू हो गई है। साथ ही हरियाणा रोडवेज की जींद समेत इन रूटों पर जाने वाली बसों का टाइम टेबल जारी हो गया है। आइए जानते है सभी बसों की नई समय सारणी के बारें में...

हरियाणा से मेला स्पेशल रोडवेज की बस सिरसा डिपो से सुबह 7:15 बजे रवाना सिरसा से हुई। इसके बाद चौपटा के लिए रवाना हुई।

ये है समय सारिणी 

स्पेशल बस सेवा सिरसा से रामदेवरा समय सारणी सिरसा 7:15 सुबह, नाथूसरी चौपटा से सुबह 7:50 बजे जमाल 8: 10्र बजे रवाना होगी। इसके बाद वापसी में रामदेवरा से सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी।

सेवा चलती रहेगी

इसी के साथ ही हरियाणा रोडवेज की पहले से रामदेवरा के लिए चल रही बस सेवा रूटीन में चलती रहेगी। यह बस सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर सिरसा से रवाना होती है। इसके बाद रामदेवरा से सुबह 7 बजे वापसी के लिए सिरसा रवाना होगी। बस स्टैंड इंचार्ज रतन सिंह ने बताया कि मेला स्पेशल बस रामदेवरा के लिए शुरू की गई है। जो प्रतिदिन सुबह सवा सात बजे रवाना होगी।

जींद डिपो द्वारा गुरुग्राम और चंडीगढ़ के लिए नई HVAC बस सेवा शुरू की गई हैं।

जिसकी समय सारिणी कुछ इस प्रकार है

जीन्द से गुड़गांव के लिए⤵

पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
दूसरी ए.सी. बस दोपहर 12:35 बजे

गुड़गांव से जीन्द वापसी⤵

पहली एसी बस दोपहर 12 बजे (गुड़गांव से कैथल)
दूसरी एसी बस शाम 4:40 बजे (जींद तक)

जीन्द से चंडीगढ़ के लिए⤵

पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
दूसरी ए.सी. बस सुबह 10:50 बजे
तीसरी ए.सी. बस दोपहर 12 बजे

चंडीगढ़ से जीन्द वापसी⤵

पहली बस: दोपहर 12:52 बजे
दूसरी बस: शाम 3:50 बजे
तीसरी बस: शाम 5:00 बजे
(चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड से रवाना)

हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा 

स्पेशल मेल एक्सप्रेस
सुबह 7:10 बजे 
सिरसा से बीकानेर रामदेवरा

जरूरी खबरें