Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

रिपोर्ट: साहबराम : Success Story: किसी अप्सरा से कम नहीं ये IPS अफसर, आप भी जाने इनके सफलता की कहानी 

Editor

Mon, Sep 29, 2025

Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में हर साल देशभर से युवा शामिल होते है। लेकिन इसमें से केवल कुछ ही छात्रों को सफलता मिलती है। देशभर के अलग-अलग राज्यों से युवा इस कठिन परीक्षा में मेहनत के साथ अपनी किस्मत आजमाते है, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी इस परीक्षा में कई बार हार का सामना करना पड़ता है।

इस परीक्षा में असफल होने के बाद बहुत से लोग हार मान लेते है, और अपने सपनों को छोड़ कर राह बदल लेते है। मगर सिविल सर्वेंट आशना चौधरी ने ऐसा नहीं किया। यूपीएससी में दो बार असफल होने के बावजूद उन्होनें हार नहीं मानी बल्कि रात दिन मेहनत कर अपना मुकाम हासिल किया।

किसी अप्सरा से कम नहीं ये IPS अफसर

कौन है IPS Aashna Chaudhary?

आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के छोटे से कस्बे पिलखुआ की रहने वाली हैं। उनके पिता डॉ अजीत सिंह एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उनकी मां इंदु सिंह गृहिणी हैं।

दिल्ली से किया ग्रेजुएशन

आशना की शुरुआती पढ़ाई पिलखुवा के ही सेंट जेवियर्स स्‍कूल से हुई। इसके बाद उदयपुर के स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई। 12वीं के बाद आशना ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है।

ऐसे शुरू हुआ UPSC का सफर

बाद में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्‍टर्स किया। इसके साथ ही उन्होंने एक एनजीओ के साथ भी काम किया था। आशना ग्रेजुएशन के बाद ब्रेक लेना चाहती थीं, मगर परिवार वालों ने यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह दी। जिसके बाद आशना ने 2019 से UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

किसी अप्सरा से कम नहीं ये IPS अफसर

दो बार हुई UPSC में फेल

आशना चौधरी ने 2020 में अपना पहला प्रयास दिया, लेकिन वे अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं थीं। लेकिन हिम्मत न हारते हुए उन्होंने अगले साल 2021 में अपना दूसरा यूपीएससी अटेंप्ट दिया।

लेकिन इस बार भी कुछ एक अंकों से वे प्रीलिम्स परीक्षा पास करने से चूक गईं। दो बार असफल होने से वे बहुत निराश हुईं, लेकिन इस दौरान उनके परिवार ने उनका साथ दिया और उनकी हिम्मत बढ़ाई।

तीसरे प्रयास में पास किया UPSC

आशना चौधरी ने 2022 में अपना तीसरा अटेंप्ट दिया और उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली। उन्होनें यूपीएससी ने 116वां रैंक हासिल किया और वह IPS ऑफिसर बनी। आशना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें लाखों की संख्या में लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते है।

जरूरी खबरें