Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

New Highway : हरियाणा के इन 30 गांव से होकर गुजरेगा ये नया हाईवे, जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 20, 2025

New Highway: हरियाणा राज्य सरकार ने पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक 4 लेन होडल-नूंह-पटौदी-पटोदा सड़क यानि होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत 616 करोड़ 01 लाख रुपये है।

यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी वित्त समिति ‘सी’ की बैठक में लिया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टेंडर आवंटन प्रक्रिया में बदलाव करने के निर्देश दिए और कहा कि विभाग ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव करें, ताकि ऑनलाइन माध्यम से टेंडर प्राप्त करने के बाद ठेकेदारों को परियोजना छोड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के कारण विकास परियोजनाओं में होने वाली अनावश्यक देरी को दूर किया जा सके।

इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि नई व्यवस्था के तहत यदि एल-1 (सबसे कम बोली लगाने वाला) किसी कारणवश परियोजना को बीच में ही छोड़ देता है, तो ठेका स्वतः ही एल-2 बोली लगाने वाले को दे दिया जाना चाहिए, जो निर्धारित दरों पर कार्य पूरा करता है। 

यह परियोजना मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य होडल-नूंह-पटौदी-पटोदा मार्ग पर माल और यात्रियों दोनों की आवाजाही की दक्षता बढ़ाना है। यह परियोजना चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों, दिल्ली-मथुरा-आगरा (एनएच-19), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (एनई-4), गुरुग्राम-नूंह-राजस्थान (एनएच-248ए) और दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) पर कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार करेगी। 

इन गांवों को फायदा

प्रस्तावित उन्नयन से इस मार्ग पर स्थित कई गांवों को भी लाभ होगा, जिनमें बिलासपुर, पथरेरी, अडबर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद शामिल हैं। उत्तरावर, शहर-नूंह, होडल, तावडू जिला नूंह और पलवल।

जरूरी खबरें