रिपोर्ट: साहबराम : अर्जेंटीना में 3 महिलाओं की इंस्टा लाइव पर हत्या, विरोध मे सड़कों पर उतरे हजारों लोग

Editor
Sun, Sep 28, 2025
अर्जेंटीना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने ड्रग तस्करों द्वारा इंस्टाग्राम लाइव पर तीन युवतियों की हत्या के विरोध में न्याय की मांग की। लारा ब्रेंडा और मोरेना नामक इन युवतियों की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है।
दरअसल, अर्जेंटीना की तीन महिलाओं की हत्या ड्रग तस्करों ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान कर दी थी। इन तीन युवतियों की पहचान लारा, ब्रेंडा और मोरेना के रूप में हुई है।