रिपोर्ट: साहबराम : Toll Policy 2025: टोल पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव, 3 हजार रुपये का पास बनाने के लिए करना होगा NHAI का ये ऐप डाउनलोड

Laxman Singh Bisht
Wed, Aug 20, 2025
Toll Policy 2025: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। 15 अगस्त से देशभर में नई टोल नीति लागू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत 3 हजार रुपये में एक वर्ष तक NH और एक्सप्रेस-वे पर निर्बाद्ध यात्रा कर सकेंगे।
इसके लिए वाहन मालिकों को अपने फोन में राष्ट्रीय राजमार्ग ऐप डाउनलोड करना होगा। New Toll Policy 2025
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित पूरी जानकारी प्रक्रिया के साथ बताई जाएगी।
NHAI के परियोजना निदेशक आशुतोष सिन्हा ने बताया कि एक टोल से अगर आप जाते हैं और फिर वापसी करते हैं तो इसे दो ट्रिप माना जाएगा। New Toll Policy 2025
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि 3000 रुपये का सलाना पास अगर कोई वाहन मालिक बनाते हैं तो उन्हें एक साल या 200 ट्रिप, दोनों में जो पहले पूरा होगा उसका लाभ मिलेगा।
इसके बाद दोबारा पास बनावाया जा सकेगा। इसकी सुविधा देश भर के NH और एक्सप्रेस-वे पर मिलेगी, जबकि SH (स्टेट हाईवे) पर यह लागू नहीं होगा। New Toll Policy 2025
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि बिहार में SH पर टोल प्लाजा नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में SH पर भी टोल टैक्स देना होता है। इसके लिए फास्ट टैग अथवा कैश भुगतान की सुविधा है। New Toll Policy 2025
ऐसे करें रजिस्टर्ड
मोबाइल में राष्ट्रीय राजमार्ग एप डाउनलोड करें।
गाड़ी की डिटेल और फास्ट टैग से जुड़ी जानकारी भरें। New Toll Policy 2025
वाहन ब्लैकलिस्टेड नहीं हो और फास्ट टैग ठीक से विंडशील्ड पर चिपका हो।
ऑटो पेमेंट का विकल्प मिलेगा। भुगतान के दो घंटे के बाद पास एक्टिव हो जाएगा। New Toll Policy 2025
एक्टिवेशन की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से मिलेगी।