Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

New Railway Line : UP वासियों को मिली नई रेलवे लाइन की सौगात, इन 52 गांवों के किसानों हो जाएंगे मालामाल

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 21, 2025

New Railway Line UP News: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। UP के महराजगंज जिले को नई रेलवे लाइन की सौगात मिली है। जानकारी के मुताबिक, नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी। आइए जानते है इस नई रेलवे लाइन के बारे में पूरी जानकारी... New Railway Line

नई रेलवे लाइन

जानकारी के मुताबिक, रेलवे विभाग इस परियोजना को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले चरण की सफलता के बाद अब शेष गांवों में भूमि अधिग्रहण व सर्वे कार्य गति पकड़ चुका है। परियोजना पूरी होने पर महराजगंज जिले को नई रेल सुविधा मिलेगी। New Railway Line

मिला मुआवजा?

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक प्रभावित किसानों को 3,68,78,14,775 रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। पहले चरण में 29 गांवों में अधिग्रहण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में नौ गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। सिसवा अमहवा जैसे गांवों को 18 करोड़ 69 लाख 35 हजार 861 रुपये का भुगतान हो चुका है। New Railway Line

कितने गांवों से..?

जानकारी के मुताबिक, यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें जोगिया, घुघुली खुर्द, धरमपुर, सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, कम्हरिया बुजुर्ग और सिधवारी जैसे कई गांव शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। New Railway Line

कहां से कहां तक?

मिली जानकारी के अनुसार, घुघुली से लेकर महराजगंज वाया आनंदनगर तक नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे और भूमि अधिग्रहण विभाग की संयुक्त पहल से दूसरे चरण में अधिग्रहण का सर्वे शुरू हो चुका है। इस लाइन की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर होगी।New Railway Line

लगी लॉटरी 

जानकारी के मुताबिक, परियोजना से प्रभावित किसानों को न केवल उचित मुआवजा मिल रहा है, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से जुड़े सर्वे की पूरी जानकारी भी दी जा रही है। परियोजना पूरी होने पर यह रेल लाइन जिले को पूर्वी यूपी के अन्य हिस्सों से मजबूत तरीके से जोड़ेगी। New Railway Line

जरूरी खबरें