रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : हमने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया है रोका नहीं है खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा : पीएम मोदी

Laxman Singh Bisht
Mon, May 12, 2025
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट। पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही होगी बात।
भारतीय सेना ने बहनों के सिंदूर का लिया बदला। न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने आज रात 8:00 बजे 22 मिनट देश को संबोधित करते हुए कहा।हम लोगों ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा। मैं भारतवासियों की ओर से अपनी सशस्त्र सेनाओ ,बीएसएफ, अर्ध सैनिक बलों व intelligence को सैल्यूट करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब बनाने के लिए में भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को देश की हर माता, बहनो व बेटी को समर्पित करता हूं। कहा 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई उसने देश व दुनिया को झकझोर कर रख दिया। आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर छुट्टी मना रहे बेकसूर नागरिकों को उनके परिवार व बच्चों के सामने क्रूरता पूर्वक मारा यह देश की एकता को तोड़ने की साजिश थी। व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा मेरे लिए बहुत बड़ी थी। इस घटना पर देश का हर नागरिक हर राजनीतिक दल आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़ा हुआ। आज हर आतंकी व संगठन व उनके आका जान चुके हैं भारत की माता बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। यह देश के कोटि-कोटि लोगों की भावना का प्रतिबिंब है। 6 मई की देर रात तथा 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने परिणाम में बदलते देखा। कि भारतीय सेनाओ ने पाकिस्तान में घुसकर आतंक के ठिकानों उनके ट्रेनिंग सेंटरो पर सटीक प्रहार किया। पाकिस्तान व आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है। तो फौलदी निर्णय लिए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारत की मिसाइलो व ड्रोन ने हमला बोला आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं उनका हौसला भी टूट गया। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को पाक में घुसकर नेस्तानाबूत कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा विश्व में जो भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं उनके तार इन्हीं आतंकी ठिकानों से कहीं-कहीं जुड़े हुए थे। इसलिए भारत ने आतंकियों के हेड क्वार्टर्स उजाड़ कर रख दिए। प्रधानमंत्री ने कहा आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ा था तो हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को उजाड़ कर रख दिया है। 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। आतंक के बहुत सारे आका खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में डूबा हुआ है। पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देते हुए भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। गुरुद्वारो ,मंदिरों व नागरिकों के घरों को निशाना बनाया गया। हमारे सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया। जिससे पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा पाकिस्तान के ड्रोन व मिसाइलो को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारतीय मिसाइलो ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तान के एयरवेस व अन्य महत्वपूर्ण स्थान को भारी नुकसान पहुंचाया। भारत ने तीन दिन में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया कि पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा है। तथा तनाव कम करने के लिए इधर-उधर गुहार लगा रहा था। इसी मजबूरी में घबराए पाकिस्तान के डीजीएमओ 10 मई की दोपहर को हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया। जब पाकिस्तान की ओर से कहा गया उसकी ओर से कोई भी आतंकी घटना व सैन्य कार्रवाई का दुस्साहस नहीं किया जाएगा ।तब जाकर हमने उस पर विचार किया। हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पाकिस्तान पर कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है रोका नहीं । भारत की तीनों सेनाए व अर्ध सैनिक बल लगातार अलर्ट पर है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक की लड़ाई में नया पैमाना खींचा है। अगर अब भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हम हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंक की जड़े निकलती है। न्यूक्लियर धमकी से भारत दबने वाला नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है। हम भारत व अपने नागरिकों को बचाने के लिए लगातार कदम उठाते रहे हैं। इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत को देखा है। आतंक के खिलाफ देश की एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। युद्ध के मैदान में हमने पाकिस्तान को धूल चटाई है। जिन आतंकियों को पाकिस्तान ने शरण दी है एक दिन वही आतंकी पाकिस्तान को खत्म कर देंगे। भारत का मत स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते हैं। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते हैं। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद व पीओके पर ही होगी। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले दिनों में भारत ने यही किया है। मे भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। भारत के नागरिकों की एकता को मैं नमन करता हूं। अपने 22 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।