Kal Ka Mousam:
हरियाणा-पंजाब, राजस्थान और यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है इसको लेकर मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है, आइए जानते है अब ताजा मौसम की रिपोर्ट के अनुसार कल कहां-कहां भारी बरसात आने का अनुमान लगाया गया है। देखें ताजा जानकारी...
देश में बारिश का कहर जारी है, मौसम विभाग ने 1 सितंबर के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी दिल्ली, मथुरा, दरभंगा, और सिहोर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। Kal Ka Mousam
हरियाणा में कल का मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय,हिसार के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ बताया कि इस समय मानसून की ट्र्फ उत्तर भारत की ओर बनी हई है, जिसके कारण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मानसूनी बारिश 3 सितंबर तक जारी रह सकती है इसमें 1 सितंबर को अच्छी बारिश, जबकि 2 और 3 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
दिल्ली में कल का मौसम
मौसम विभाग ने कल यानी 1 सितंबर के लिए पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इस बारिश से ट्रैफिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है। आज यानी 31 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे शाम तक बारिश होने की पूरी संभावना है। Kal Ka Mousam
यूपी में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में कल यानी 1 सितंबर को फिर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मथुरा, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, पीलीभीत, मोरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, महोबा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है। Kal Ka Mousam
उत्तराखंड में कल का मौसम
उत्तराखंड में 1 सितंबर को फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल,हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है। Kal Ka Mousam
बिहार में कल का मौसम
बिहार में कल यानी 1 सितंबर से फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दरभंगा,सीतामढ़ी,मधुबनी,सुपौल,अररिया और किशनगंज में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। दक्षिण बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर में बाढ़ ने लोगों की मुसीबत बढ़ाकर रख दी है। Kal Ka Mousam
मध्य प्रदेश में कल का मौसम
मध्य प्रदेश में कल यानी सोमवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बेतुल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। Kal Ka Mousam
झारखंड में कल का मौसम
झारखंड में कल यानी 1 सितंबर को मूसलाधार बारिश से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने रांची, गढ़वा, लातेहार, गुमला, पलामू, सिमडेगा, सरायकेला, गुमला और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। Kal Ka Mousam
राजस्थान में कल का मौसम
मौसम विभाग जयपुर ने 1 सितंबर के लिए जालोर, बाड़मेर, सिरोही, राजसमंद, बांसवाड़ा, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी चेतावनी भी जारी की गई है। Kal Ka Mousam
गुजरात और महाराष्ट्र में कल का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ में 4 और 5 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, गुजरात क्षेत्र में 3 से 5 सितंबर के बीच कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर, आने वाले 7 दिनों में इस पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। Kal Ka Mousam
बारिश के आसार
IMD के अनुसार, 4 और 5 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 1 से 5 सितंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। कुल मिलाकर, अगले 5 दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में कई जगहों पर गरज, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।