Greenfield Highway:
मेरठ से देहरादून जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे जल्द ही शुरू होने वाला है। यह हाईवे बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर से होकर गुजरता है और यह एक तरह का एक्सप्रेसवे है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस रास्ते पर ना तो जाम की दिक्कत होगी और ना ही ट्रैफिक सिग्नल या बाजारों की भीड़। मेरठ से देहरादून जाने का यह सबसे तेज और आसान रास्ता होगा। इस हाईवे का निर्माण पूरा होने में अभी तीन महीने और लग सकते हैं। Delhi-Dehradun Greenfield Highway
दूरी को करेगा कम
जानकारी के मुताबिक, भले ही यह ग्रीनफील्ड हाईवे मेरठ शहर से सीधे नहीं गुजरता, लेकिन मेरठ के लोगों को इसका पूरा फायदा मिलेगा। यह हाईवे एक एक्सेस कंट्रोल हाईवे है, यानी इस पर गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ सकेंगी। अभी मेरठ से देहरादून जाने के लिए दो रास्ते हैं। पहला रास्ता मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार हाईवे से हरिद्वार होकर जाता है, जिसमें करीब साढ़े तीन से चार घंटे लगते हैं और दूरी 200 किलोमीटर के आसपास है। Delhi-Dehradun Greenfield Highway
मिली जानकारी के अनुसार, दूसरा रास्ता मुजफ्फरनगर से छुटमलपुर, गणेशपुर और राजाजी नेशनल पार्क होकर जाता है, जिसमें भी साढ़े तीन घंटे लगते हैं और दूरी 180 किलोमीटर रहती है। जानकारी के मुताबिक, लेकिन ये दोनों रास्ते पुराने हैं और कई जगह जाम या घुमावदार रास्तों की वजह से समय ज्यादा लगता है। नया ग्रीनफील्ड हाईवे इन दिक्कतों को खत्म कर देगा।
खास तरह से... Delhi-Dehradun Greenfield Highway
जानकारी के मुताबिक, यह हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास गीता कॉलोनी से शुरू होकर लोनी, मंडोला, बागपत, खेकड़ा, टटीरी, बिजरौल, मुजफ्फरनगर के करौंदा महाजन, शामली के फुगाना, भाजू, सहारनपुर के देवबंद, बिहारीगढ़, गणेशपुर से होकर देहरादून के आशारोड़ी तक जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, इसकी खासियत है कि यहएक्सप्रेसवे की तरह बनाया गया है, जिसमें कट, सिग्नल या बाजार की रुकावटें नहीं होंगी। साथ ही, राजाजी नेशनल पार्क में 12 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड बनाई गई है, जिससे जंगल के ऊपर से गाड़ियां गुजरेंगी और पहाड़ी रास्तों की परेशानी नहीं होगी।
ढाई घंटे में होगी तय Delhi-Dehradun Greenfield Highway
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ से इस हाईवे का इस्तेमाल करने के कई ऑप्शन होंगे। मेरठ के परतापुर से मुजफ्फरनगर-हरिद्वार हाईवे के रास्ते शामली-करनाल हाईवे तक जाकर करौंदा महाजन में ग्रीनफील्ड हाईवे का इंटरचेंज मिलेगा। यह इंटरचेंज परतापुर से 62 किलोमीटर दूर है और वहां से देहरादून 150 किलोमीटर है। जानकारी के मुताबिक, कुल मिलाकर 212 किलोमीटर की दूरी ढाई घंटे में तय हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, दूसरा ऑप्शन है टटीरी के पास इंटरचेंज से हाईवे पर चढ़ना, जो परतापुर से 45 किलोमीटर दूर है। इससे दूरी 215 किलोमीटर होगी, लेकिन समय फिर भी ढाई घंटे ही लगेगा। तीसरा रास्ता देवबंद के पास हाईवे से जुड़कर गणेशपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगा, जिसमें दूरी 160 किलोमीटर रह जाएगी और समय तीन घंटे से कम लगेगा। Delhi-Dehradun Greenfield Highway
मिली जानकारी के अनुसार, इस हाईवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां बिना रुकावट दौड़ सकेंगी, जिससे यात्रा आसान और तेज होगी।