
रिपोर्ट: साहबराम : Aaj Ka Mousam: दिल्ली-हरियाणा समेत देशभर में आज ऐसा रहेगा मौसम, देखें ताजा अपडेट
Tue, Sep 16, 2025
Aaj Ka Mousam:
दिल्ली-हरियाणा समेत देशभर में आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है आइए जानते है मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार आज कहां-कहां बारिश होने वाली है। आइए देखें पूरी जानकारी...
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में पूर्वोत्तर भारत और अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश होगी। कई जगहों पर बिजली गिरने और गरज-चमक का भी अलर्ट जारी किया गया है। Aaj Ka Mousam
हरियाणा का मौसम
हरियाणा राज्य में मानसून 28 जून को प्रवेश होने से अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य बारिश 407.9 मिलीमीटर से 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गई। एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार जून से अब तक हिसार में 700 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश 352.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।
मौसम पूर्वानुमान :- मानसून टर्फ़ श्री गंगानगर, रोहतक, सियोनी, राजनंदगांव होते हुए उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों की तरफ चलने से राज्य में मानसून में हल्की सक्रियता बढ़ने की संभावना से 17 सितम्बर से 19 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तर क्षेत्र के जिलों (अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत) में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। Aaj Ka Mousam
परंतु राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर) तथा दक्षिणी क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल) जिलों में वातावरण में नमी की अधिकता व तापमान में हल्की बढ़ोतरी से बीच बीच में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 20 सितंबर के बाद एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है जिससे मानसून की सक्रियता में कमी आने की संभावना है जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क संभावित है।
दिल्ली-NCR में आज का मौसम Aaj Ka Mousam
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में 18 सितंबर तक आसमान साफ रहेगा। बीच-बीच में हल्के बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
यूपी में आज का मौसम Aaj Ka Mousam
उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर को पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बारिश और पूर्वी यूपी में तेज बारिश हो सकती है। कई इलाकों में बिजली गिरने और गरज के साथ तेज बौछारों की संभावना है।
बिहार में आज का मौसम Aaj Ka Mousam
बिहार का मौसम अचानक करवट ले चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 सितंबर तक यहां भारी बारिश का दौर चलेगा। कई इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
उत्तराखंड में आज का मौसम Aaj Ka Mousam
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से कई दुकानें बह गईं।
पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र में में आज का मौसम Aaj Ka Mousam
अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी। वहीं महाराष्ट्र के कोकण और विदर्भ इलाके में भी आज 16 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कर्नाटक में आज का मौसम Aaj Ka Mousam
मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार और बुधवार को उत्तर कर्नाटक के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। रायचूर जिले में रविवार और सोमवार की रात तेज बारिश। अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चेन्नई में आज का मौसम
तमिलनाडु में इस हफ्ते फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। चेन्नई में 16 सितंबर को शाम और रात के वक्त हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। IMD ने बताया है कि इरोड, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, सलेम और वेल्लोर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। बाकी राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के इस जिले में स्थापित होगा तेल मिल, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
Mon, Sep 15, 2025
Haryana:
हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा रेवाड़ी जिले के रामपुरा में सरसों तेल का अत्याधुनिक मिल स्थापित किया जाएगा। मिल की प्रारंभिक प्रसंस्करण क्षमता 150 टीपीडी होगी, जिसे 300 टीपीडी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह परियोजना डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (डीबीएफओटी) आधार पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत क्रियान्वित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी आज यहां मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि यह संयंत्र अनुबंध प्रदान किए जाने की तिथि से 18 महीने के भीतर चालू होने की उम्मीद है। संयंत्र में विश्वस्तरीय प्रसंस्करण मानक अपनाए जाएंगे और कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।
गौरतलब है कि रामपुरा भिवानी, महेन्द्रगढ़, हिसार, रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी जैसे प्रमुख सरसों उत्पादक जिलों से जुड़ा हुआ है। ये जिले संयुक्त रूप से हरियाणा के कुल तोरिया-सरसों उत्पादन का लगभग 60 प्रतिशत योगदान करते हैं, जिससे कच्चे माल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होती है। संयंत्र की वार्षिक आवश्यकता 45,000 मीट्रिक टन होगी, जो कैचमेंट क्षेत्र की उपलब्धता का लगभग 10 प्रतिशत है। इस प्रकार, संयंत्र का संचालन नियमित और स्थिर रहेगा।
प्रस्तावित स्थल कैचमेंट क्षेत्र से 200 किलोमीटर की परिधि में स्थित है और बेहतरीन सड़क तथा रेल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। इससे सुचारू खरीद, परिवहन और वितरण के साथ-साथ प्रदेश के तिलहन क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता और सुदृढ़ होगी।
बैठक में नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी सम्पदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री मुकुल कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।