रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : भाजपा का जश्न जनता के धन की बर्बादी तीन साल भाजपा सरकार फेल: डा0ढेक

भाजपा का जश्न जनता के धन की बर्बादी तीन साल भाजपा सरकार फेल: डा0ढेक उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आजकल प्रदेश में हर ब्लॉक में तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।वही लोहाघाट में कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर महेश ढेक ने इसे जनता के धन की बर्बादी बताते हुए कहा भाजपा सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरी तरह फेल साबित हुआ है। प्रदेश की जनता महंगाई से युवा बेरोजगारी से परेशान है। प्रदेश की सड़क ,चिकित्सा ,शिक्षा व्यवस्था बदहाल पड़ी है जनता पानी के लिए तरस रही है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़के बदहाल पड़ी हुई है। सड़कों के अभाव में गांवो से पलायन हो रहा है और भाजपा सरकार झूठी वाह वाही लूटने के लिए जनता की गाड़ी कमाई को लुटा रही है डॉक्टर ढेक ने कहा जो करोड़ों रुपए भाजपा जश्न में बहा रही है उन रुपयो से कई गांव सड़क सुविधा से जुड़ जाते तथा कई विकास कार्य किए जाते ।डॉक्टर ढेक ने कहा भाजपा सरकार के तीन साल बेमिसाल नहीं बेहाल रहे हैं सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।