रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:जिला पंचायत में भाजपा की शानदार बोहनी दो जिला पंचायत सदस्य बने निर्विरोध।

मनीषा कालाकोटी और पुष्कर राम का जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्विरोध चयन तय।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिले चंपावत में पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार बोहनी हुई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा समर्थित दो प्रत्याशी निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने हैं ।जिले की लोहाघाट विधानसभा की रेगांव जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनीषा कालाकोटी और सीमांत मटियानी सीट से पुष्कर राम अकेले प्रत्याशी के तौर पर अब मैदान में है ।जिस कारण दोनों का निर्वाचन तय है सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। जिला पंचायत की रेगांव सीट से उम्मीदवार ललिता देवी, पूजा और प्रभादेवी तथा मटियानी सीट से पवन राम व दीपक टमटा ने आज 10 जुलाई को अपना नामांकन वापस ले लिया है। कल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। वहीं भाजपा के दो जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध होने से भाजपा में खुशी की लहर है ।भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देने में लगे हुए हैं।