रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत/पूर्व ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने सोशल मीडिया मे भाजपा जिलाध्यक्ष में लगाएं उन्हें हराने के गंभीर आरोप

भाजपा नेत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने सोशल मीडिया मे भाजपा जिलाध्यक्ष में लगाएं उन्हें हराने के गंभीर आरोपभाजपा नेत्री व बाराकोट ब्लॉक की पूर्व ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर अपनी ही पार्टी के भाजपा जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा समस्त क्षेत्र पंचायत बजौन,नायल,धौनरौत,सायली, अमौन की सम्मानित मतदाताओं को मेरा सादर प्रणाम आपके सहयोग से में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव 57 वोटो के अंतर से जीत चुकी थी। मगर कुछ समय पश्चात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जो 2019 में पंचायत चुनाव के दौरान निष्कासित हो गए थे और माननीय मुख्यमंत्री जी के चुनाव में 2022 में पुन: पार्टी में शामिल होकर 2025 में जिला अध्यक्ष बने उन्होंने मेरे प्रतिद्वंदी को अपने कार्यालय बुलाकर प्रशासन के माध्यम से मुझे तीन वोटो से हराने में अहम भूमिका निभाई।यह अंत नहीं एक नई शुरुआत है। आप सभी मतदाताओं समर्थकों और साथियों का धन्यवाद जिन्होंने मेरे साथ खड़े रहने का साहस दिखाया मैं हमेशा आपके बीच आपकी सेवा में आपकी आवाज बन कर रहूंगी। फर्त्याल का यह पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।