रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देहरादून:धामी सरकार के 3 साल निराशाजनक जनता परेशान: कांग्रेस

धामी सरकार के 3 साल निराशाजनक जनता परेशान: कांग्रेस
वर्ष 2022 में बनी उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर करता हुआ नजर आ रहा है । आज राजधानी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, चकराता विधायक प्रीतम सिंह और उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। इस बीच चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धामी सरकार का 3 सालों का कार्यकाल घोर निराशाजनक है ।क्योंकि युवा, किसान, महिलाएं और किसानो के साथ साथ हर वर्ग के लोगों को धामी सरकार ने छलने का काम किया है। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार अपने तीन सालों का लेखा जोखा जनता के सामने पेश करे और अगर सरकार को अपना बखान करना है तो यह बताए कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर प्रदेश में कितने उद्योग लगे, प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला है। कहा भाजपा सरकार मे हो रहे भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है और सरकार जनता के धन की बर्बादी कर ढोल पीट रही है।