रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा कांग्रेस से निष्कासित

आरोपों को बताया निराधार कहा समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी में हो रही है अनदेखी।लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों व निष्क्रियता के आरोपो के चलते कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। शुक्रवार को बाराकोट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी ।
अधिकारी ने कहा विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा लंबे समय से निष्क्रिय रहकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे जिस कारण पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वही होशियार सिंह बोहरा ने सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा उनके द्वारा पार्टी की तन मन धन से सेवा की गई उन्होंने लोहाघाट विधायक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा तीन साल के कार्यकाल में विधायक ने सिर्फ कोरी घोषणाएं की हैं ।विधानसभा मे विकास कार्य ठप पड़े है कहा विधायक अधिकारी की कार्य प्रणाली से खिन्न होकर उन्होंने खुद 19 मार्च को विधायक प्रतिनिधि से इस्तीफा दे दिया था। कहा कांग्रेस को इस का खामियाजा आगे आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।