रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : धामी सरकार ने भरे अल्पसंख्यक आयोग के पद चंपावत से शकील अंसारी को मिली जिम्मेदारी।

धामी सरकार ने भरे अल्पसंख्यक आयोग के पद चंपावत से शकील अंसारी को मिली जिम्मेदारी।धामी सरकार में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सात सदस्यों को दायित्व बांटे गए हैं। लंबे समय से इसके लिए मंथन चल रहा था। सोमवार को सचिव अल्पसंख्यक कल्याण धीराज सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए है।आदेश के साथ ही खाली चल रहे सदस्य के पदों पर सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। नामित किए गए सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से 5 साल तक होगा।उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में जिन सदस्यों को जिम्मेदारी मिली है उनमें मुस्लिम समुदाय से महिला सदस्य फरजाना बेगम, सिक्ख समुदाय से उधमसिंहनगर के जगजीत सिंह , ऋषिकेश के गगनदीप सिंह बेदी, जैन समुदाय से उधम सिंह नगर के सुरेंद्र जैन, बौद्ध समुदाय से नैनीताल के येशी थूपतन, मुस्लिम समुदाय से देहरादून के नफीस अहमद और चंपावत के शकील अंसारी को सदस्य की जिम्मेदारी मिली है.