: उत्तराखण्ड:उपचुनाव मे हिंसा से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच झड़प, गिरफ्तारी पर अड़े कांग्रेसी
उपचुनाव मे हिंसा से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच झड़प, गिरफ्तारी पर अड़े कांग्रेसी
उप चुनाव में मंगलौर मे हुए बवाल से उत्तराखंड की राजनीतिक गर्मा गई है पुलिस ने काज़ी निजामुदीन, हाजी फुरकान, सुमित ह्रदयेश, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, इमरान मसूद, करन महरा को लिबरहेड़ी गाँव जाने से रोका,सभी ने गिरफ्तारी देने की कही बात एसपी देहात पहुँचे भारी पुलिस बल के साथ,काफ़ी देर हंगामे के बाद तमाम कांग्रेस के दिग्गज पहुंचे मंगलौर कोतवाली,अपनी गिरफ्तारी देने की जिद पर अड़े तमाम कोंग्रेसी दिग्गज,पुलिस के आला अधिकारी नेताओं को समझाने मे जुटे,
मंगलौर कोतवाली पहुंचे कांग्रेस के सैकड़ो समर्थक,लिबभा रेहड़ी गाँव मे हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड की राजनीती ने पकड़ा तूल।

