रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : अल्मोड़ा: भनोली के रवि की आईपीएल ने बदली किस्मत, माय 11 मे जीते 3 करोड़

अल्मोड़ा: भनोली के रवि की आईपीएल ने बदली किस्मत, माय 11 मे जीते 3 करोड़
अल्मोड़ा जिले के डूंगरा भनोली निवासी रवि बिष्ट ने माय 11 सर्किल में विगत रात्रि आई पी एल में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन जीत लिया है। रवि बिष्ट पुत्र श्री नंदन सिंह बिष्ट डूंगरा भनोली ( अल्मोड़ा ) के निवासी है। रवि दिल्ली में होटल में सैफ का काम करते हैं।शनिवार की रात रवि गांव से दिल्ली जा रहे थे और गाड़ी में बैठे बैठे उन्होंने माय 11 सर्किल में टीम बनाई। रविवार सुबह जब लोगों के उन्हें बधाई के फोन आने लगे तो तब उन्हें करोड़पति बनने की जानकारी मिली । रबी को थार, बुलेट व मोबाइल गिफ्ट कर दियागया है । जबकि 3 करोड़ में से 30 फीसदी आयकर कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। रवि का परिवार बेहद मध्यम वर्गीय है। उनके पिता गांव में मेहनत मजदूरी करते हैं जबकि माँ गृहणी है। एक भाई ने अभी पॉलिटेक्निक किया है। 24 वर्षीय रवि की आईपीएल ने एक रात मे जिंदगी बदल दी है। वही इतना बड़ा पुरस्कार जीतने से रवि खुश होने के साथ-साथ आश्चर्यचकित हुई हैं उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब करोड़पति बन चुके हैं। वही रवि के करोड़पति बनने से गांव में खुशी का माहौल है।