रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:चामी के पांच खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उदीयमान योजना में चयन

चामी के पांच खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उदीयमान योजना में चयन। खिलाड़ियों के लिए कारगर साबित हो रही है योजना।चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ रा0आदर्श विद्यालय चामी के पांच होनहार खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा एक वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय की गुंजन रावत, हिमांशी महर ,रिया अधिकारी ,आशीष पाठक और ललित बिष्ट का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के पांच खिलाड़ियों का एक साथ चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगों ने कहा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए यह सरकार की शानदार योजना है ।जिसके लिए वह सभी मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद देते हैं।खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ,विनीता बोहरा ,मानसिंह एसएमसी अध्यक्ष ममता रावत व ग्राम प्रधान प्रशासक प्रकाश महर सहित अभिभावकों ने शुभकामनाएं दी हैं।