रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्य ने किया शुभारंभ

बाराकोट में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्य ने किया शुभारंभचंपावत जिले के बाराकोट मे आज शनिवार 4 अक्टूबर को यूथ क्लब बाराकोट द्वारा आयोजित लडीधूरा राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का बाराकोट क्षेत्र पंचायत प्रमुख सीमा आर्य द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । बाराकोट में चल रहे छ: दिवसीय लडीधूरा महोत्सव के दौरान विकासखंड बाराकोट की क्षेत्र पंचायत प्रमुख सीमा आर्या की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दान सिंह,बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य रेगांव मनीषा कालाकोटी व जिला पंचायत सदस्य फर्तोला योगेश जोशी ग्राम प्रधान बाराकोट पंकज कोहली , ग्राम प्रधान पम्दा, ललित प्रसाद कालाकोटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू अधिकारी मंडल अध्यक्ष भाजपा राकेश बोरा दीपेंद्र सिंह अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।यूथ क्लब बाराकोट द्वारा सभी गणमान्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय वॉलीबॉल के उद्घाटन मुकाबले में बाराकोट ने जीआईसी बाराकोट को 2-1 से हराया इस प्रतियोगिता में खटीमा ,हल्द्वानी ,देवीधूरा लोहाघाट ,टनकपुर ,चंपावत एवं अन्य क्षेत्रीय टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। लडीधूरा राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल दिनांक 5 अक्टूबर को पोखरी खाल खेल मैदान में खेला जाएगा।