Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

: हल्द्वानी:राष्ट्रीय खेलों की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली ने उत्तराखंड को 4-2 से दी मात 

Laxman Singh Bisht

Wed, Jan 29, 2025
राष्ट्रीय खेलों की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली ने उत्तराखंड को 4-2 से दी मात उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को हल्द्वानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हुई जिसमें उत्तराखंड और दिल्ली की महिला फुटबॉल टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया इस मैच में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 4-2 से हराकर जीत दर्ज की 29 जनवरी को शाम 6 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की पहले हाफ में उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे हालांकि, दिल्ली की टीम भी पीछे नहीं रही और उन्होंने एक गोल कर अंतर को कम किया. दूसरे हाफ की शुरुआत से ही दिल्ली की टीम ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और उत्तराखंड की डिफेंस पर दबाव बनाकर 3 गोल दाग दिए उत्तराखंड की टीम 2 गोल पर ही सिमटी इस दमदार वापसी के चलते दिल्ली की टीम ने कुल 4 गोल किए जबकि उत्तराखंड की टीम 2 गोल पर ही सिमट गई उत्तराखंड की टीम ने कई बार गोल करने के मौके बनाए, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके. इसके बावजूद उनके जुझारूपन और खेल भावना की स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जमकर सराहना की.वहीं, दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों के बीच शानदार तालमेल और बेहतर रणनीति के कारण वे यह मुकाबला जीतने में सफल रहे. उनकी टीम वर्क और आक्रामक खेल ने अंतत।उन्हें जीत दिलाई यह मुकाबला महिला फुटबॉल के बढ़ते स्तर और खिलाड़ियों की प्रतिभा को दिखा रहा था

जरूरी खबरें