रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जीजीआईसी दिगालीचोड़ के पुरस्कृत हुए धावक छात्र -छात्रा
जीजीआईसी दिगालीचोड़ के पुरस्कृत हुए धावक छात्र -छात्रा
पीएम श्री रा०इ०का० दिगालीचौड़ में एकता दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ के स्थान प्राप्त बच्चे पुरस्कृत किए गए। लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एकता दिवस के अवसर पर सीमांत विद्यालय पीएम श्री रा०इ० का० दिग़ालीचौड़ में व्यायाम शिक्षक गार्गी गंगवार और शिक्षक बृजेश ढेक के दिशा निर्देशन में मैराथन दौड़ आयोजित की गई थी। जिसमें बालक वर्ग में छात्र अंकित सामंत प्रथम, कमल राम द्वितीय, दीपक सामंत तृतीय स्थान पर रहे सांत्वना पुरस्कार में ललित सामंत को दिया गया। वहीं बालिका वर्ग में छात्रा किरन प्रथम, कोमल द्वितीय और सुनीता तृतीय स्थान पर रही। स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ० सुधाकर जोशी द्वारा पुरस्कृत किया गया । छात्र - छात्राओं के पुरस्कार हेतु प्रधानाचार्य द्वारा बगौली पुस्तक भंडार से कीर्ति बगौली व देव स्पोर्ट्स के रोहन देव का आभार व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा सीमांत विद्यालय के इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक दीपा बोरा, नवीन भट्ट, जगदीश जोशी, भुवन सिंह, नीरज नाथ, सुरेंद्रजीत कौर, राहुल पाटनी, आदि उपस्थित रहे।