Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: जनपद चंपावत में 19 से 23 जुलाई तक मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए ब्लॉक स्तर पर खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 7, 2023
  राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को और अधिक निखारने हेतु खिलाड़ियों के लिए महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना जिसके अंतर्गत राज्य के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदयीमान खिलाड़ियों को प्रति जनपद 150-150 बालक बालिकाओं को ₹1500 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती है। जनपद चंपावत में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया हेतु उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी हेतु नामित किया गया साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 12 सहायक व्यायाम अध्यापक (तकनिकी) एवं 03 सहायक अध्यापक (अभिलेखीकरण तथा खेल समन्वयक की तैनाती की जाएगी। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 03-03 पी०आर०डी० स्वंय सेवक तथा खेल विभाग से दो-दो प्रशिक्षक की तैनाती की जायेगी। 11 जुलाई से न्याय पंचायत स्तर पर चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तथा उक्त समिति ब्लाक स्तर पर 19 से 23 जुलाई 2023 तक चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी जिसमें बालक/बालिकाओं का चयन कर प्रत्येक आयुवर्ग में 10-10 बालक/बालिकाओं की सूची तथा सम्बन्धित अभिलेखों के साथ जिला स्तर की चयन समिति को उपलब्ध करायेगी। एसडीएम ने बताया 26 से 29 जुलाई तक जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा 31 जुलाई को खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी उपजिलाधिकारी ने उक्त योजना का वृहद प्रचार प्रसार एवं चयन के लिए जनपद की सहभगिता सुनिश्चित कराने हेतु भी संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 पुरोहित, जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चन्द्र पन्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी भरत जोशी, उपजिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह, ब्लाक समन्वयक खेल अमित वर्मा, लिपिक खेल विभाग चन्द्र शेखर ओली उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें