रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:डेलमाउंट स्कूल कर्णकरायत के 5 विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयन

डेलमाउंट स्कूल कर्णकरायत के 5 विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयन लोहाघाट के कर्णकरायत के डेलमाउंट स्कॉलर्स स्कूल के पांच होनहार खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में चयन हुआ है। विद्यालय प्रबंधक पंकज मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया योजना में विद्यालय के छात्र सत्यम फर्त्याल ,दीक्षित फर्त्याल, आशीष महरा, समीरा व श्रद्धा का चयन हुआ है। मुरारी ने कहा इन छात्रों ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके लिए वह समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्रवासियों की ओर से होनहार खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं। मुरारी ने कहा सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन योजना चलाई गई है।