: लोहाघाट:रोमांचक मुकाबले में बीबीसी ने रायकोट (11 )को हराकर स्वामी विवेकानंद फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में किया प्रवेश

रोमांचक मुकाबले में बीबीसी ने रायकोट (11 )को हराकर स्वामी विवेकानंद फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में किया प्रवेश
जीआईसी लोहाघाट के खेल मैदान में चल रही स्वामी विवेकानंद ओपन 8A साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला सेमी फाइनल मुकाबला राईकोट और बी बी सी के मध्य खेला खेला गया। मुख्य अतिथी व्यापार संघ /जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया एवं विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी , व्यापार संघ महामंत्री विवेक ओली व कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल मैं सेमी फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने को कहा तथा प्रतियोगिता के आयोजन फुटबॉल कोच नितिन ढेक को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा सभी खिलाड़ियों को युवाओं से नशे से दूर रहने को कहा। सेमी फाइनल मुकाबले में पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। और पहले हाफ में दोनों ही टीमों के बीच काटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमें पहले हाफ में कोई भी गोल नही कर सकी। दूसरे हाफ के शुरुआती क्षणों मे भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पर मुकाबले अंतिम क्षण में बी.बी. सी. की ओर से सक्षम बोहरा ने गोल मारकर एक गोल की बढ़त बना ली। और अंत तक यह बढ़त बरकरार रही तथा बी. बी. सी. ने 1-0 से मुकाबला जीतकर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया। मैच में निर्णायक अजय ढेक तथा लाइन्स मेन नानू करायत तथा मोहित बिष्ट रहे । वहीं प्रतियोगिता के आयोजक फुटबॉल कोच नितिन ढेक ने सभी अतिथियों व सहयोगियों को धन्यवाद दिया
