Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:देवभूमि कर्मभूमि पुरस्कार से सम्मानित हुई लोहाघाट की कंचन ढेक

लोहाघाट:नशामुक्ति केंद्र में भर्ती पाटन (लोहाघाट) के बुजुर्ग की मौत

लोहाघाट:30 वर्षों की निष्ठावान सेवा को मिला सम्मान, प्रधानाध्यापक फतेह सिंह मेहता को भावभीनी विदाई।

डीएम ने विकासखंड बाराकोट का निरीक्षण कर भूमि एवं भवनों के प्रभावी उपयोग के दिए निर्देश

जनसंख्या शिक्षा के मंच तक चंपावत का चमकता कारवाँ चला देहरादून।शिक्षक उपाध्याय के नेतृत्व में एनपीईपी की टीम

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:डीएम ने कुमाऊँ मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

Laxman Singh Bisht

Sun, Nov 16, 2025

डीएम ने कुमाऊँ मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

मुख्यमंत्री खिलाड़ियों के प्रति गंभीर खेल व खिलाड़ियों को दी जा रही है कई सुविधाएं :डीएम

डीएम चंपावत मनीष कुमार ने आज रविवार को चंपावत जिले के लोहाघाट के बैडमिंटन हाल में स्व0 सत्यम वर्मा मेमोरियल कुमाऊं स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कुमाऊं के कई जिलों के खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा आयोजकों के प्रयासों की सराहना की तथा स्व0सत्यम बर्मा को श्रद्धांजलि दी।जिलाधिकारी ने कहा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलो व खिलाड़ियों की प्रति काफी गंभीर है सरकार के द्वारा कई सुविधाएं खिलाड़ियों को प्रदान की गई है। तथा खेलों को बृहद स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है ।इसी क्रम में लोहाघाट में प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खुलने जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों के जरिए जहां आज युवा अपना भविष्य बना रहे हैं तो वहीं नशे से भी दूर रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ने की अपील कीजिलाधिकारी ने कहा उनके स्तर से भी जिले में खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष पंकज वर्मा ,संरक्षक गोविंद सिंह बोरा व खिलाड़ियों के द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया तथा जिलाधिकारी से बैडमिंटन खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देख एक और बैडमिंटन हाल का निर्माण तथा बैडमिंटन हाल की छत मरम्मत की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और उनके द्वारा बच्चों व युवाओं को खेलों की ओर जोड़ने के लिए उनकी सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा काफी अच्छा लगता है जब बच्चे और युवा खेलते हैं। इस दौरान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा,पूर्व बैडमिंटन क्लब अध्यक्ष हेम पुनेठा, चंद्र किशोर पांडे, विपिन लाल वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत, सचिव रवीश भट्ट, दीपक मेहता, नवीन जोशी सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें