रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:लापरवाही के चलते सूखी छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगाई गई लाखों रुपए की घास सरकारी धन की बर्बादी।

लापरवाही के चलते सूखी छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगाई गई लाखों रुपए की घास सरकारी धन की बर्बादी।लोहाघाट के छमनिया में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माण दाई संस्था के द्वारा लगभग 5 से 7 लाख रुपए की लागत से घास लगाई गई थी ।पर लापरवाही व देखभाल के अभाव में स्टेडियम में लगाई गई घास पूरी तरह सूख कर बर्बाद हो चुकी ।लोगों ने इसे निर्माणदाई सस्था की लापरवाही और सरकारी धन का दुरुपयोग बताया ।लोगों ने कहा निर्माणदाई संस्था के द्वारा एक तो जाड़ों के मौसम में यह घास लगाई गई जिस कारण घास पर पाले की मार पड़ी और ना ही लगाई गई घास पर सिंचाई की गई ।
जिसके चलते अब यह घास पूरी तरह सूखे की चपेट में आकर बर्बाद हो चुकी है। लोगों ने बताया जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश से मंगाकर यह घास स्टेडियम में लगाई गई थी पर घास लगाने के बाद निर्माणदाई संस्था के द्वारा इस घास की देखभाल नही की गई । जिस कारण लाखों रुपए की लागत से लगाई गई है घास पूरी तरह सूख चुकी। बताया अभी तक निर्माण दाई सस्था यूपी निर्माण निगम के द्वारा स्टेडियम में ना तो सुरक्षा दीवारें बनाई गई और ना ही दर्शक दीर्घा कहा सुरक्षा दीवार न बनने से स्टेडियम भवन भी खतरे की जद में आ चुका है। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंपावत चंदन सिंह बिष्ट ने बताया निर्माण कार्य पूर्ण न होने से स्टेडियम खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाया है।
निर्माण दाई संस्था को जल्द स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए पत्र लिखा गया है। मालूम हो स्टेडियम पूर्व में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका था। अब कब तक स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण हो पाएगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।