रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:राजकीय पॉलिटेक्निक के फील्ड में खेलने की अनुमति न मिली तो खिलाड़ी पहुंचे एसडीएम के पास।

फील्ड में लग रहा है ताला। लोहाघाट।एक और उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचालित करने के साथ-साथ खेल सुविधाओं का विस्तार कर रही है ।जिसके तहत कई स्टेडियम व खेल मैदानो का निर्माण किया जा रहा है ।वही लोहाघाट में ठीक इसके विपरीत प्रेम नगर पाटन क्षेत्र के खिलाड़ियों पर रा0पॉलिटेक्निक लोहाघाट के खेल मैदान में पॉलिटेक्निक प्रबंधन के द्वारा खेलने पर रोक लगा दी गई है ।
जिस कारण प्रेम नगर पाटन के खिलाड़ी व भर्ती की तैयारी कर रहे युवा फील्ड न होने के कारण अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं ।शनिवार को क्षेत्र के युवा अनीस सिंह बोहरा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे और एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर को अपनी समस्या बताते हुए रा0 पॉलिटेक्निक के खेल मैदान में खेलने की अनुमति देने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया ।एसडीएम लोहाघाट ने युवाओं की समस्याओं को काफी गंभीरता से लेते हुए युवाओं को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ।
एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने कहा मामले में रा0 पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को बुलाया गया है और उनसे मामले में जानकारी ली जाएगी कि आखिर वह युवाओं को फील्ड में खेलने से मना क्यों कर रहे हैं।मामले में युवाओं ने कहा सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है पर यहां हमें राजकीय पॉलिटेक्निक के अध्यापकों के द्वारा फील्ड में खेलने तक नहीं दिया जा रहा है और फील्ड में ताला लगा दिया जाता है । कहा युवाओं का ध्यान खेल में रहेगा तो युवा नशे से भी बचे रहेंगे ।युवाओं ने कहा क्षेत्र में फील्ड न होने के कारण उनकी तैयारियो में काफी दिक्कत आ रही है कहां क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी प्रभावित हो रही है।युवाओं ने एसडीएम लोहाघाट से फील्ड में खेलने देने की अनुमति देने की मांग की है।
ज्ञापन देने में अनीस बोहरा ,चंचल पाटनी,अमित ,प्रियांशु विश्वकर्मा ,अमित, ऋतिक ,सूरज अभी ,अमन, सूरज ,संदीप ,अभिषेक आदि युवा शामिल रहे।