Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

चंपावत:एनएचएम नियुक्ति में धांधली का लगा आरोप पूर्व प्रधान ने की जांच की मांग।

चंपावत:स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर डीएम गंभीर, टनकपुर अस्पताल में होंगे ठोस सुधार

लोहाघाट:2 हफ्ते बाद भी सही नहीं हुई लोहाघाट अस्पताल की एक्स रे मशीन मरीज परेशान।

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट।जगदी शीला डोली यात्रा के 26 वर्ष पूर्ण होने पर कर्ण करायत मे मैराथन का आयोजन ।

Laxman Singh Bisht

Sat, May 24, 2025

जगदीश शीला डोली यात्रा का कर्ण करायत में हुआ भव्य स्वागत।लोहाघाट।जगदीश शीला डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नेथानी के नेतृत्व में यात्रा आज शनिवार को लोहाघाट के कर्णकरायत के नंदा देवी मंदिर पहुंची। जहां यात्रा का क्षेत्र की मातृ शक्ति व भक्तों के द्वारा फूलों से स्वागत किया गया ।इस दौरान भक्तों ने डोली की पूजा अर्चना की। जिसके बाद यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में डोली यात्रा के 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं युवतियो ने प्रतिभाग किया ।मैराथन दौड़ को पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नेथानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने बताया दौड़ में प्रथम आने वाले खिलाड़ी को एंड्रॉयड फोन तथा द्वितीय व तृतीय स्थानों में आए खिलाड़ियों को मोबाइल फोन तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। मैराथन में सीनियर बालक वर्ग में सागर, सुमित व सौरभ पहले तीन स्थानों में रहे वही ओपन बालिका वर्ग में ऊषा भंडारी, सोनी बोरा व प्रीति प्रथम तीन स्थानों में रहे। सभी खिलाड़ियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री नैथानी के द्वारा सम्मानित किया गया।चिराग फर्त्याल ने कहा मैराथन का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ना था।बताया कर्णकरायत से डोली यात्रा ने मां बाराही धाम देवीधुरा को प्रस्थान किया। इस दौरान लोकेश पांडे, मयंक ओली, कोच मोहन राणा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें