रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:एनपीआरसी भूमलाई में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन। नोनीहालों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

एनपीआरसी भूमलाई में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।
नोनीहालों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग लोहाघाट ब्लॉक के एनपीआरसी भूमलाई में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भूमलाई दीप पुनेठा व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान कोयाटी प्रेम सिंह बोरा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में रा0 प्राथमिक विद्यालय कोयाटी, तौला , बलाई ,डेंसली ,मनिहार गांव व मुझेरा के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक कैलाश ओली, दीप जोशी ,जीवन मेहता, चंचल सिंह बोरा, ओपी भट्ट ,मुकेश मुरारी ,निर्मला राय ,भारती पांडे ,सरस्वती अधिकारी व डीएलएड प्रशिक्षु संदीप कुमार के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रा0 प्राथमिक विद्यालय बलाई के पवन सिंह ,बलाई के आर्यन सिंह द्वितीय , गंगनोला के आरु तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बलाई की सुहानी बोरा प्रथम, गंगानौला की लक्ष्मी जोशी द्वितीय , कोयाटी की तन्वी जोशी तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में पवन सिंह , आर्यन व अर्पित सिंह पहले तीन स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम सुहानी द्वितीय तथा नर्मदा तृतीय स्थान पर रही ।200 मीटर बालक वर्ग में पवन सिंह , आर्यन सिंह और आरु पहले तीन स्थानों पर रहे ।200 मी बालिका वर्ग में शिवानी ,सुहानी व मानसी प्रथम तीन स्थानों पर रहे।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापिका श्रीमती निर्मला राय ,श्रीमती सरस्वती अधिकारी, श्रीमती निर्मला टम्टा ,श्रीमती भारती पांडे व अध्यापक चंचल सिंह ,दीप जोशी ,ओमप्रकाश, मुकेश मुरारी ,जीवन मेहता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।.