Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:देवीधार देवी महोत्सव में विद्यालयों की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 7, 2025

देवीधार देवी महोत्सव में विद्यालयों की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। लोहाघाट के प्रसिद्ध देवीधार मंदिर में देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश में चल रहे चार दिनी देवीधार देवी महोत्सव के दूसरे दिन आज सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की खेलकूद , सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। समिति अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया आज महोत्सव के दूसरे दिन प्राथमिक वर्ग की काव्य पाठ ,जूनियर व प्राथमिक बालक वर्ग की कुर्सी दौड़ ,जूनियर व प्राथमिक बालिका वर्ग की कुर्सी दौड़ के अलावा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके अलावा महोत्सव में प्रथम बार बालिकाओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।इसके अलावा भजन व सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । अध्यक्ष मेहता ने बताया इसके अलावा बाहर से आए सांस्कृतिक दलों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।जिसका दर्शकों के द्वारा भरपूर आनंद लिया गया। मेहता ने कहा कल मंगलवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ नशा मुक्ति पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मालूम हो देवीधर सांस्कृतिक विकास समिति अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता व उनकी टीम के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति वह क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन प्रयास किया जा रहे हैं।महोत्सव में भैरव दत्त राय, शिवराज सिंह तड़ागी, प्रकाश चंद्र राय,कमलेश सेमवाल, दीक्षा जोशी ,खुशबू कुवर ,कमल राय, नरेश गिरी ,ललित मोहन तिवारी ,रोहन राजपूत , रामलीला कमेटी महासचिव मुकेश शाह, मदन पुजारी ,जीवन राय, विमल मेहता ,मदन राम ,दीप जोशी सहित क्षेत्र के युवाओं के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

जरूरी खबरें