Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:दिगालीचौड़ में न्याय पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आगाज।

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 2, 2025

खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ के खेल मैदान में न्याय पंचायत ढोरजा की मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ डॉ.सुधाकर जोशी एवं ग्राम प्रधान प्रशासक बिंडातिवारी देवेंद्र बिष्ट द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता में न्याय पंचायत ढोरजा के 12 विद्यालयों के 8 से 14 आयुवर्ग के विद्यार्थियों ने 30 मीटर फ्लाइंग रन,स्टैंडिंग ब्राड जम्प, मेडिसिन बॉल पट्,6 गुणा 10 मीटर सटल रन,फारवर्ड बैंड एंड रीच,600 मीटर रन आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।शिक्षक बृजेश सिंह ढेक एवं गार्गी गंगवार के संचालन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में शिक्षक नरेश फर्त्याल,मोहन चंद्र राय ,बृजेश सिंह कुंवर,राजेंद्र प्रसाद भट्ट,शरद जोशी,सुरेश राम एवं भगवती भट्ट ने तथा अभिलेख में भुवन सिंह अधिकारी,नीरज नाथ एवं विनोद जोशी ने सहयोग किया।नोडल अधिकारी डॉ जोशी द्वारा परिणामों की घोषणा की गई जिसमें बालिका वर्ग में अंकिता, चंदा,प्रिया,अनुष्का,बबीता, मोनिका, किरन,संजना,चांदनी बोहरा,नेहा,करिश्मा,काजल,साथ ही बालक वर्ग में सौरभ,दिव्यांशु,लक्की,प्रियांशु कुमार,हिमांशु कुमार,कार्तिक सिंह,जीवन कुमार,आयुष बोहरा,नमन बोहरा,दक्ष बोहरा ने अपना स्थान ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु सुरक्षित किया।स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम में शिक्षक मान बोहरा,दीपा वर्मा,मुन्नी फर्त्याल, हेमा टम्टा आदि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें