Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट:स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप की चैंपियन बनी बाणासुर पेनल्टी शूट आउट मे बीबीसी को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा टीटू फर्त्याल रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 26, 2024
स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप की चैंपियन बनी बाणासुर पेनल्टी शूट आउट मे बीबीसी को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा टीटू फर्त्याल रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रही स्वामी विवेकानंद 8A साइट फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मुकाबला बाणासुर राजपूत व बीबीसी के बीच खेला गया इस दौरान बड़ी संख्या में मैदान में दर्शक मौजूद रहे फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व फुटबॉलर व लोहाघाट ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक ने किया मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेल को खेलने को कहा तथा नशे से दूर रहने की अपील की बीबीसी और बाणासुर के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया मैच के शुरुवात में ही बीबीसी की और से संजय बोहरा और भुवन धोनी द्वारा दो गोल दागे गए जवाब में बाणासुर द्वारा शानदार काउंटर अटैक में संजय फर्त्याल तथा शिवम ने दो गोल दाग दिए और मुकाबला को बराबरी में ला दिया मैच की समाप्ति तक दोनो टीमे दो -दो गोल के साथ बराबरी रही मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने गोल करने के भरपूर प्रयास किए मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के साथ हुआ रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में बाणासुर राजपूत ने बीबीसी को 7- 8 से पराजित कर कप अपने नाम किया टूर्नामेंट के मैन आफ द सीरीज टीटू फर्त्याल रहे । फाइनल मुकाबले के निर्णायक कैलाश चंद तथा लाइनमैन की भूमिका यश करायत और अजय ढेक ने निभाई। वही टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए प्रतियोगिता के आयोजक फुटबॉल कोच नितिन ढेक द्वारा , लोहाघाट एसडीएम रिंकू बिष्ट , मायावती आश्रम प्रबंधक स्वामी सुहृद्यानंद , कीर्ति बगौली , स्वास्थ्य विभाग , पुलिस प्रशासन,जीआईसी प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट् , जीवन राय , नरेंद्र अधिकारी , विमल मेहता , विजय ढेक , अजय ढेक , मनोज करायत, भूपाल पाटनी तथा समस्त लोहाघाट की जनता का आभार जताया। वही मुकाबले का सैकड़ो लोगों ने जमकर लुत्फ को उठाया,

जरूरी खबरें