Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

: लोहाघाट:गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने लोहाघाट में पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन युवाओं ने दिखाया दमखम 

Laxman Singh Bisht

Sun, Jan 26, 2025
गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने लोहाघाट में पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन युवाओं ने दिखाया दमखम आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवाओं ने लोहाघाट में अनोखी पहल करते हुए पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया नेशनल प्लेयर आयुष बोरा व शुभम के द्वारा रामलीला मंच लोहाघाट में पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़कर प्रतिभाग किया वही कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने युवाओं के प्रयासो की सराहना की राय ने कहा आज जहां युवा तेजी से नसे व मोबाइल की लत की गिरफ्त में आ रहे हैं वही इन युवाओं के द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय वहीं प्रतियोगिता के आयोजक नेशनल प्लेयर आयुष बोरा ने कहा वह अपने साथियों के साथ बचपन में पंजा लड़ाते थे लेकिन अब हम इसको ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहते हैं उन्होंने कहा आजकल टीवी शो में भी पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें युवा प्रसिद्धि पाने के साथ-साथ पैसा भी कमा रहे हैं और सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है आयुष ने कहा अगर युवा खेल के क्षेत्र में आएगा तो बुरी लतों से बचा रहेगा उन्होंने कहा प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ना है कहा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹1000 द्वितीय पुरस्कार ₹600 तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर मेडल दिया गया वहीं 65 किलो भार वर्ग में आयुष बोरा प्रथम ,दीपक द्वितीय तथा सूरज तृतीय स्थान पर रहे 75 किलो भार वर्ग में चंपावत के प्रवीण प्रथम, शुभम द्वितीय तथा पारस तीसरे स्थान पर रहे तो वहीं लेफ्ट हैंड ओपन कैटेगरी में चंपावत के तरुण प्रथम आयुष द्वितीय, तथा दीपक तीसरे स्थान पर रहे वहीं प्रतियोगिता में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया

जरूरी खबरें