Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:राष्ट्रीय खेलों की मसाल का लोहाघाट पहुंचने पर खेल प्रेमियो ने किया स्वागत मौली व मसाल बने आकर्षण का केंद्र

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 31, 2024
राष्ट्रीय खेलों की मसाल का लोहाघाट पहुंचने पर खेल प्रेमियो ने किया स्वागत मौली व मसाल बने आकर्षण का केंद्र उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के लिए पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की मसाल घुमाई जा रही है मंगलवार को मसाल व शुभंकर मौली चंपावत पहुंचे जिला मुख्यालय में डीएम चंपावत व एसपी चंपावत के अलावा खिलाड़ियों ने मसाल का जोरदार स्वागत किया जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मसाल लोहाघाट पहुंची जहां जीआईसी खेल मैदान व स्पोर्ट्स स्टेडियम छमनिया में खिलाड़ियों व खेल प्रेमीयो द्वारा मसाल का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान तीलू रोतेली पुरस्कार विजेता शांभवी मुरारी ने मौके पर मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाई प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट ने राष्ट्रीय खेलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा आज पूरे जिले में मसाल को घुमाया गया शाम को मसाल पिथौरागढ़ के जिला क्रीडा अधिकारी को सोप दी जाएगी उन्होंने कहा यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने तथा खेलों से जुड़ने का मौका मिलेगा वही तहसीलदार जगदीश नेगी ने बताया मसाल को पूरी सुरक्षा के साथ जिले के विभिन्न स्थानों में घुमाया जा रहा है इसके अलावा फुटबॉल फेडरेशन उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता व अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर आनंद महरा ने कहा राष्ट्रीय खेलों का हमारे प्रदेश में होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है जिसके लिए वे उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देते हैं वही इस दौरान सभी खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों ने मसाल व मौली के साथ जमकर सेल्फी ली इस दौरान खिलाड़ियों ने मसाल के साथ मार्च पास्ट किया इस दौरान भूपाल सिंह मेहता, जीवन सिंह मेहता,जितेंद्र शाह ,हेम पुनेठा , बिक्की ओली,नितिन ढेक,महेश बोहरा,हितेश मुरारी ,पंकज वर्मा सहित कई खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे

जरूरी खबरें