रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर :सेवा पखवाड़ा के तहत जय बालाजी जिम ने आयोजित की आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता।

.सेवा पखवाड़ा के तहत जय बालाजी जिम ने आयोजित की आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता।
युवाओं ने दिखाया दमखम।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जय बालाजी जिम टनकपुर द्वारा आज रविवार को आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया । जिसमें बढ़ चढ़कर युवाओं ने प्रतिभाग किया। आर्म रेसलिंग का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली और खेलों की ओर प्रेरित करना था।कार्यक्रम के आयोजन समाजसेवी युवा नेता दीप पाठक एवं जय बालाजी जिम के स्वामी एडवोकेट मनोज तिवारी द्वारा किया ।जिसमें जय बालाजी जिम की टीम का पूर्ण सहयोग रहा । दीप पाठक एवं भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि आज की युवा शक्ति ही राष्ट्र का स्वर्णिम भविष्य है भारत एक युवा राष्ट्र है , युवाओ का नशे से दूर रहना अति आवश्यक है और समाज मेँ प्रत्येक व्यक्ति को खेलों से जुड़ना चाहिए कहा खेलने से हमारा तन और मन सदा स्वस्थ रहता है,स्वस्थ तन तथा स्वस्थ मन का व्यक्ति ही समाज को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है। आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता मेँ पाँच अलग अलग भार वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा विजेता तथा उपविजेताओं को नकद पुरस्कार तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक जय बालाजी जिम के स्वामी मनोज तिवारी द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने मेँ सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर खटीमा, लोहाघाट, बराकोट, लालकुआं तथा टनकपुर, बनबसा क्षेत्र से आये प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया 55 से 60 kg में शोएब प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर मोहित रहे।60 से 65 वर्ग मे प्रथम स्थान आयुष बोहरा एवं सूरज तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे।
65 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान नितिन व द्वितीय स्थान हर्ष ने प्राप्त किया। लेफ्ट हैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सूरज तिवारी एवं द्वितीय स्थान पर मोहित रहे। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी जोश नजर आया।