Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट कि तनीषा ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल। लगातार चौथी बार हासिल की उपलब्धि।

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 6, 2025

लोहाघाट कि तनीषा ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल। लगातार चौथी बार हासिल की उपलब्धि।तनीशा बोहरा पुत्री पुष्कर सिंह बोहरा एवम श्रीमती सरिता बोहरा निवासी चांदमारी(लोहाघाट) हाल निवासी भूड महोलिया खटीमा ने सीबीएसई क्लस्टर जोन -1 (Girls) ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो 30 जुलाई 2025 से 03 अगस्त 2025 तक एस. जी. पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-15, वसुन्धरा, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश में आयोजित हुई ।इसमें तनीशा बोहरा ने अंडर 19 आयु वर्ग में 46-49 भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुमाऊँ टाइगर ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक हरी सिंह ने तनीषा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। तनीशा ने सीबीएसई क्लस्टर जोन -1 (Girls) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीतकर सीबीएसई क्लस्टर राष्ट्रीय ताइक्वांडो में अपनी जगह बनाई है इससे पहले इन्होंने सीबीएसई क्लस्टर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 2022-23 में रजत पदक, 2023-24 में कांस्य पदक तथा 2024-25 में स्वर्ण पदक जीतकर SGFI में प्रतिभाग किया। तनीषा की शानदार उपलब्धि पर राज आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी सहित कई लोगों ने लोहाघाट की बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है। तनीषा के पिता पुष्कर बोरा पूर्व सैनिक है ।

जरूरी खबरें