: चंपावत जिले की कराटे टीम ने देहरादून में आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
Sun, May 7, 2023
20वीं उत्तराखंड कराटे प्रतियोगिता में जिले की टीम ने 10 स्वर्ण लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया
चंपावत जिले के कराटे खिलाड़ियों ने देहरादून में आयोजित 20वीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैम्पियशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण सहित 25 पदक जीत कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर चंपावत जिले का नाम रोशन किया है। कराटे खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव और कराटे कोच दीपक अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 5 से 7 मई तक देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चंपावत जिले की जीया जोशी,देविना कन्याल, पियुष सिंह बोहरा, दीषू अधिकारी, नताली गड़कोटी, जतिन जोशी, सुनील सिंह, नेहा जोशी ने एक-एक और कृष्णकांत ने दो स्वर्ण प्राप्त किए। इसके अलावा देविना कन्याल, अभिराज सिंह फत्र्याल, दित्या गोस्वामी, ध्रुविका शर्मा, मानवी ढेक,आरुष खर्कवाल, मयंक दुग्ताल ने रजत और दिया जोशी, अभिराज फत्र्याल, दित्या गोस्वामी, ध्रुविका शर्मा, मानवी ढेक, किरन राय, मयंक दुग्ताल ने कांस्य पदक हासिल किया
अधिकारी ने बताया चंपावत जिले की टीम ने 10 स्वर्ण सहित कुल 25 पदक जीतकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कराटे कोच अधिकारी ने बताया कि गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी जून माह में दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करेंगे । टीम की शानदार उपलब्धि पर
डीएसओ भुवन पंत, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिप. अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, बनबसा कराटे कोच विजय रावत, कृष्ण कांत, जतिन जोशी,हेंमत गड़कोटी, विक्की ढेक आदि ने खुशी जताई।
: हल्द्वानी राज्य स्तरीय महिला 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चंपावत को हराकर अल्मोड़ा बनी चैंपियन
Fri, Mar 24, 2023
5वें राज्य स्तरीय टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अल्मोड़ा ने मारी बाजी, कृतिका के बल्ले से निकले 59 रन
5वें राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट T-20 प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में अल्मोड़ा और चंपावत की टीमों के बीच खेला गया। चंपावत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और अल्मोड़ा की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया , अल्मोड़ा की टीम में कृतिका और शोभा की 70 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत 172 रन बनाए जिसमें कृतिका ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करते हुए चंपावत की टीम 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार 51 रन से अल्मोड़ा की टीम ने मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ ₹31000 का नगद इनाम दिया गया
जबकि उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹21000 दिए गए। खिलाड़ियों को वूमेन ऑफ द मैच , बेस्ट फील्डर , बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर अवार्ड से भी नवाजा गया।सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाए दीं, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व गोल्ड क्लब के सदस्य भी मैच के दौरान मौजूद रहे