Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: चंपावत:राजकीय इंटर कॉलेज मध्य गंगोल में आयोजित किया गया करियर काउंसलिंग एवं एडोलिसेंस एजुकेशन कार्यक्रम

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 24, 2024
राजकीय इंटर कॉलेज मध्य गंगोल में आयोजित किया गया करियर काउंसलिंग एवं एडोलिसेंस एजुकेशन का कार्यक्रम चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज मध्यगंगोल में प्रधानाचार्य राकेश जोशी की अध्यक्षता एवं चंद्रशेखर टिटगई के संचालन में करियर काउंसलिंग तथा एडोलिसेंस एजुकेशन के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों को उनके भविष्य के संदर्भ में मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम प्रभारी इंद्रलाल वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान समय में छात्र खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, संगीत,कंप्यूटर के साथ-साथ कृषि-बागवानी सामाजिक क्षेत्र/राजनीति में भी अपना करियर बना सकते हैं । कार्यक्रम में विद्यालय की पुरातन छात्राओं पूजा भट्ट एवं निकिता गहतोड़ी जो हाल ही में आई0टी0बी0पी0 में चयनित हुई हैं ने भी छात्र-छात्राओं को उनके करियर के संदर्भ में मार्गदर्शन किया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य विभाग से विद्यालय में आए हुए दल ने किशोरावस्था में छात्र-छात्राओं में होने वाले परिवर्तनों के संदर्भ में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। CHO पूजा चंद ने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के संदर्भ में छात्राओं के साथ विस्तार पूर्वक परिचर्चा की। दल में मीनाक्षी,भावना देवी,नेहा, भगवती, साक्षी शाह उपस्थित थे। इस दौरान उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, करन टोलिया, रमेश चंद्र गड़कोटी, जगत सिंह सामंत, सुशील चंद्र ओली, पूनम उपाध्याय, शीला जोशी, सुनीता भंडारी, मनीष भट्ट, महेश कोहली, शुभम बंगयाल, सुनीता कर्नाटक, अनीता रस्तोगी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें