Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: चंपावत:26 मार्च से होगा उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला डीएम ने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश।

Laxman Singh Bisht

Tue, Mar 5, 2024
26 मार्च से होगा उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला डीएम ने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश। चंपावत उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे के अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 26 मार्च से 15 जून तक कुल 82 दिनों तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चंपावत की पहचान मां पूर्णागिरि मेले को गत वर्षो की अपेक्षा और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। पूर्णागिरि मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में सबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क,स्वच्छता के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। मेला परिक्षेत्र में ठूलीगाड़, भैरव मंदिर, काली मंदिर और टुन्यास आदि स्थानों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में नर्से व मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेंगे। अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु 34 हैंडपंप स्थापित है। सभी संचालित है। इसके अतिरिक्त ठूलीगाड़, भैरव मंदिर, काली मंदिर में अग्निशामक विभाग की टीमें तैनात होंगी। साथ ही दुकानों में अग्निशमन सयंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन टैक्सियों को अनुमति प्राप्त होगी उन्ही टैक्सीयों का संचालन मंदिर परिक्षेत्र में होगा। मेले के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की टनकपुर से ठूलीगाड़ तक अतिरिक्त बसें संचालित की जायेंगी।मेले के दौरान कोई भी अप्रिय घटना या दुर्घटना ना हो इस हेतु पुलिस वह परिवहन विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।मेला परिक्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हेतु पुलिस के अतिरिक्त होमगार्ड, पीआरडी स्वयं सेवक तैनात किए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले के दौरान होमगार्ड, 50 पीआरडी वह पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा सहित मंदिर समिति के सदस्य, टैक्सी समिति के सदस्य साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें