Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

: लोहाघाट:जीआईसी बापरू मे शिक्षकों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद धनरासी से किया पुरुस्कृत।

Laxman Singh Bisht

Thu, May 9, 2024
जीआईसी बापरू मे शिक्षकों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद धनरासी से किया पुरुस्कृत। बाराकोट ब्लाक के जीआईसी बापरू में प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार गड़कोटी की अध्यक्षता एवं पीटीए सचिव प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे विशेष सम्मान सहित उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। हिंदी, सामाजिक विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विषयाध्यापकों द्वारा पिछले वर्षों की भांति नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार प्रदान कर रहे शिक्षकों ने बताया कि उनके द्वारा मेधावियों के उत्साहवर्धन एवं आगामी वर्षों के बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रेरित करने हेतु प्रतिवर्ष नकद धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। हिंदी शिक्षक मनोहर लाल आर्य,सामाजिक विज्ञान शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय तथा अंग्रेजी शिक्षक प्रकाश राम टम्टा ने हिंदी,सामाजिक विज्ञान तथा अंग्रेजी में 85 से अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹200-200,90 से अधिक पर 300-300 तथा 95 से अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹500-500 की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस वर्ष ग्रामीण परिवेश के दसवीं के विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत होने के साथ ही सामाजिक विज्ञान तथा हिंदी विषय में अधिकांश बच्चों ने 75 से अधिक अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया, जिनमें अधिकांश बालिकाएं हैं। हिन्दी विषय में कई बच्चों ने 90 से भी अधिक अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में 87.60 % लाकर अन्तरा फर्त्याल तथा इंटर में अग्रजा ने 85.40 % लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। तीनों शिक्षकों की ओर से सम्मान सहित उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया। इन शिक्षकों ने आगामी वर्ष की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भी इसी प्रकार बच्चों को पुरस्कृत करने का वादा किया तथा प्रकाश राम टम्टा ने मेरिट में आने वाले बच्चों को ₹25000 की पुरस्कार राशि देने का वादा किया। कार्यक्रम में जगदीश सिंह अधिकारी,वंदना उप्रेती, पंचदेव पांडे,आर्येंद्र गंगवार,नरेंद्र राम टम्टा, कृष्ण चंद्र खर्कवाल,प्रकाश चन्द्र जोशी,कविता जोशी,रेखा बोहरा,ललित मोहन जोशी तथा कृष्ण चंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।

जरूरी खबरें