Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट: सीमांत क्षेत्र की 3 ग्राम सभाओं का खनिज न्यास फाउंडेशन के लिए हुआ चयन ,विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि हुई स्वीकृत ,ग्रामीणों ने सीएम व डीएम का जताया आभार

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 7, 2023
  जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक वह भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के प्रयासों से लोहाघाट ब्लॉक के खनन प्रभावित सीमावर्ती गाँव निडिल, विविल और मल्ला खाइकोट ग्राम पंचायतों का चयन खनिज न्यास फाउंडेशन के अंतर्गत हुआ और खनिज न्यास के अंतर्गत ग्राम पंचायतें चयनित होते ही तीनों ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशी स्वीकृत हो गई है। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व निडिल में रेता, रोड़ी खनन क्ष्रेत्र से रेता रोड़ी का चुगान होता था लेकिन उससे मिलने वाली रायल्टी से क्ष्रेत्र के विकास कार्यों के लिए खनिज न्यास के अंतर्गत ग्राम पंचायतों का चयन ना होने से लाभ नहीं मिलता था। पाठक ने बताया इस वर्ष जिला पंचायत सदस्य के द्वारा उपरोक्त तीन ग्राम पंचायतों का खनिज न्यास के अंतर्गत चयन करवाया और पहले ही वर्ष विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात इन ग्राम पंचायतों को मिल गई जिनका निर्माण कार्य धरातल पर सीघ्र शुरू होगा, और आने वाले समय में भी इन ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य होंगे।। मोहित पाठक ने बताया कुछ प्रमुख कार्यों के लिए वे बहुत लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे जिनमें धनराशी स्वीकृत हो गई है जो क्रमशः निम्न प्रकार से हैं:- 1- ग्राम पंचायत विविल में मुख्य सड़क से नरसों तक पहुँच मार्ग का सुधारीकरण कार्य- 49.74 लाख 2- ग्राम पंचायत निडिल में मुख्य सड़क से प्राथमिक पाठशाला, गौराखल, एवं जूनियर हाईस्कूल की और चकरटाइल मार्ग का निर्माण कार्य- 24.83 लाख 3- ग्राम पंचायत विविल में विभिन्न स्थानों मे 25 नग सोलर लाइट 4- मल्ला खाइकोट में 25 नग सोलर लाइट 5- तल्ला खाइकोट में 25 नग सोलर लाइट 6- ग्राम पंचायत निडिल में 25 नग सोलर लाइट 7- रा0 इ0 कालेज विविल में रसोई घर /प्रयोगशाला निर्माण-5.50 लाख 8- रा उ प्रा विद्यालय निडिल में छत मरम्मत/ शौचालय निर्माण-1.70 लाख 9- रा प्रा विद्यालय विविल में मरम्मत कार्य-2.03 लाख 10- रा प्रा विद्यालय निडिल में कक्षा कक्ष निर्माण/रसोई घर निर्माण-15.37 लाख 11- रा प्रा विद्यालय खाइकोट तल्ला में रसोई घर/शौचालय निर्माण कार्य-8.87 लाख 12- रा प्रा विद्यालय खाइकोट मल्ला में मरम्मत कार्य-2.24 वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष मोहित पाठक व क्षेत्र के ग्रामीणों ने
उपरोक्त सभी कार्यों की स्वीकृती के लिए सीएम धामी, डीएम चंपावत जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक को धन्यवाद दिया।। खुशी जताने में ग्राम प्रधान विविल सावित्री देवी, क्ष्रेत्र पंचायत सदस्य दीपा देवी, मल्ला खाइकोट ग्राम प्रधान गंगा देवी, लक्षमन सिंह, महेश सिंह, राम सिंह, मान सिंह, होशियार सिंह, हयात कार्की, लाल सिंह कार्की, देवकी देवीक्ष्रेत्र पंचायत सदस्य निडिल पुष्पा कलोनि, ग्राम प्रधान निडिल मनोहरी देवी, नारायण सिंह, हरी सिंह आदि ने खुशी जताई।

जरूरी खबरें