Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

: लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में 6 दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ 

Laxman Singh Bisht

Sat, Jun 22, 2024
पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में 6 दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ शनिवार को लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ मे 6 दिवसीय समर कैंप का भव्य शुभारंभ किया गया प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधाकर जोशी व शिक्षक बृजेश सिंह ढेक के संचालन में हो रहे इस समर कैंप के प्रथम दिन का प्रारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के ललित कुमार गौतम तथा योग प्रशिक्षक प्रकाश जोशी का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया समर कैंप के प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक प्रकाश नेगी द्वारा शांति पाठ कराते हुए छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया जिसमें ध्यान मुद्रा ,कपालभाति ,अनुलोम विलोम, चक्रासन, ब्रजासन, हलासन आदि का अभ्यास कराते हुए तत्संबंधी योग के लाभ भी बताया गए तत्पश्चात छात्र छात्राओं को समूह में विभक्त कर अमेरिकन इंडियन फेडरेशन के कार्यकर्ता ललित कुमार गौतम द्वारा विज्ञान सम्मत स्टेम गतिविधियां आयोजित की गई जिसे छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत रोचककता के साथ ग्रहण किया गया छात्र-छात्राओं के द्वारा सत्र के बीच में एक से बढ़कर एक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिनमें छात्रा सोनिया , किरन ,कविता व दीपा ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया द्वितीय सत्र में शिक्षक कमलेश जोशी ने आईसीटी के विषय में छात्रों के साथ विभिन्न जानकारियां को साझा किया तदनंतर छात्र-छात्राओं द्वारा कंप्यूटर कक्ष में हैंड्स आन अभ्यास किया प्रथम दिवस के समूह कार्य में समूह संख्या एक व समूह संख्या दो ने उत्कृष्ट कार्य किया जिस हेतु उक्त समूह की लीडर कविता सेठी व अंकिता सामंत को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किए गए इस प्रकार प्रथम दिवस के कार्यक्रमों का समापन हुआ इस अवसर पर शिक्षक जीवन चंद्र राय ,कार्यालय कर्मचारी अनुराग लेखक व स्मृति नेगी द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन किया गया वहीं समर कैंप का छात्र-छात्राओं के द्वारा भरपूर आनंद लिया जा रहा है

जरूरी खबरें