Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

: किच्छा में चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे वाहन सवार

Laxman Singh Bisht

Mon, May 22, 2023
  किच्छा के रुद्रपुर मार्ग में आदित्य चौक पर अचानक चलती कार में आग लग गई। घटना के समय कार स्वामी अपने परिवार के साथ घर वापस लौट रहे थे। देखते ही देखते कार के अगले हिस्से से आग की लपटें उठने लगी। घटना के बाद कार में मौजूद सभी लोगों ने गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालाकि स्थानीय लोगों ने दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार किच्छा के किशनपुर निवासी ठाकुर जयंत सिंह अपनी पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी क्विड कार संख्या यूके 06 एएस 5949 से घर वापस लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पहले आदित्य चौक पर कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार के इंजन से आग की तेज लपटें निकलने लगी। कार में आग लगने के बाद कार में मौजूद सभी लोगों ने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। घटना की सूचना पर दमकल वाहन के साथ टीम प्रभारी मदन सिंह रावत, फायरमैन संजय सिंह एवं दीपक बसेड़ा की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल वाहन के पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से टल गया

जरूरी खबरें