रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

Laxman Singh Bisht
Sat, Oct 18, 2025
धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।
बाजारों में उमड़ी भीड़ लोगों ने जमकर की खरीदारी व्यापारियों के खिले चेहरे।
वाहनों की भी जमकर हुई खरीददारी।चंपावत जिले के लोहाघाट नगर में आज धनतेरस पर्व को काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजारो में भीड़ रही और व्यापारी अपनी दुकानें सजा कर बैठे हुए थे। सुबह से ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी दूर-दूर क्षेत्र से बड़ी तादात में ग्रामीण लोहाघाट पहुंचे ।दोपहर होते-होते बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं बची ।सबसे ज्यादा भीड़ बर्तनों की दुकानों में नजर आई लोगों ने बर्तनों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम ,फर्नीचर ,सजावटी सामान, कपड़े ,दो पहिया वाहन, चांदी की मूर्तियां आदि की जमकर खरीदारी की।
नगर के मुख्य बाजारों में शाम होने तक बाजार में भारी भीड़ रही ।वही सराफा बाजार में सोने व चांदी के दामों में उछाल के चलते सर्राफा व्यापारी मायूस नजर आए फिर भी लोगों ने खरीददारी की तो वहीं आतिशबाजी बाजार भी गुलज़ार रहा युवाओ ने जमकर आतिशबाजी की खरीदारी की ।वाहन बाजार में भी काफी भीड़ नजर आई। वाहन व्यवसाई भूपाल सिंह मेहता ने बताया आज शनिवार होने की वजह से लोगों ने दोपहिया वाहनों की खरीदारी कम की उन्होंने कहा जीएसटी कम होने से वाहनों के दामों में गिरावट आई है ।
दीपावली में उन्हें विश्वास है कि कारोबार अच्छा होगा और दुपहिया वाहनों की खरीद पर कंपनी की ओर से अच्छे गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं। तो वही लोगों ने मिट्टी के दियो व गुल्लकों की भी जमकर खरीदारी की। जिससे छोटे व्यापारी भी खुश नजर आए। धनतेरस पर आज लोहाघाट में लाखों का कारोबार हुआ है जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए।