: चंपावत में स्कूटी रपटने से घायल हुए युवक की हायर सेंटर ले जाते समय टनकपुर मै हुई मौत
स्कूटी रपटने से घायल हुए युवक की हायर सेंटर ले जाते समय टनकपुर हुई मौत
चंपावत में मादली के पास रविवार देर रात स्कूटी रपटने से बिरगुल क्षेत्र के गोली गांव का रहने वाला 18 वर्षीय युवक मुकेश सिंह बिष्ट पुत्र उमेद सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे आनन-फानन मैं जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचाया गया डॉक्टरों ने मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ने से परिजनों से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले गए लेकिन तब तक मुकेश दम तोड़ चुका था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया वही युवा की मौत से क्षेत्र व परिवार में कोहराम मचा हुआ है
