: बाराकोट:सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में आचार्य /अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में आचार्य /अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
बुधवार 31 जुलाई को सरस्वती शिशु मन्दिर बाराकोट (चम्पावत) में आचार्य/अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। जिसमें अभिभावकों द्वारा सुझाव दिये गये। राजेन्द्र कुमार पाटनी द्वारा गृहकार्य पर अपने विचार रखे, श्रीमती कमला जोशी ने स्वच्छता पर व श्रीमती धीरजा वर्मा द्वारा समय पालन व शिशु वाटिका की अगली बैठक पर विचार व्यक्त किये। प्रधानाचार्य निर्मल सिंह चौधरी द्वारा अभिभावकों की समस्या का समाधान किया गया। विद्या मन्दिर बाराकोट के प्रधानाचार्य गंगा सिंह बिष्ट द्वारा शिशुओं का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस पर प्रकाश डाला। समिति के कोषाध्यक्ष संजय वर्मा ने शिशु के गृहकार्य व पठन - पाठन पर विचार व्यक्त किये। तो वही
व्यवस्थापक नन्दा बल्लभ बगौली द्वारा कक्षाश: गोष्ठी करने व शिशु के विकास हेतु अभिभावकों से सहयोग करने पर विचार व्यक्त किया। अन्त में आशीर्वचन देकर गोष्ठी का समापन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र के समस्त अभिभावक मौजूद रहे

